Duration 4:26

पशुओं में होने वालेPPH post parturient Haemoglobinaria मूत्र के साथ खून आना रोग का इलाज व बचाव

46 998 watched
0
1.4 K
Published 18 Sep 2019

Post parturient Haemoglobinaria एक मेटाबोलिक रोग है जिसमें रक्त का हिमोग्लोबिन टूट जाने या नष्ट होने से गुर्दे के रास्ते से होता मूत्र में आ जाता है राय रोक सबसे अधिक दूध देने वाली गाय और भैंसों के ब्याने के बाद 2 से 4 सप्ताह के दौरान होता है भारत में रोग भैंस में अधिक मात्रा में पाया जाता है जाने के बाद यह रोग शरीर मेphasporus तत्व की कमी के कारण होता है ताप आसपास की कमी निम्न कारणों से होती है जैसे बंद गोभी शलजम आदि से सेहार को अधिक खिलाने से क्षेत्र में पासपोर्ट की कमी हो जहां पर अकाल पड़ा हो सूखा चारा हो वहां पर फास्फोरस की कमी होती है इस रोग के लक्षण है कि ब्याने के बाद 2 से 4 माह के दौरान एकाएक मूत्र का रंग लाल हो जाता है पशु को भूख कम लगती है काफी सुस्त कमजोरी रहती है मूत्र में हीमोग्लोबिन आने से मूत्र का रंग हल्का बुरा या लाल हो जाता है और दूध में अचानक गिरावट आ जाती है यदि रोग के लक्षण दिखाई दे तो आप अपने पशु चिकित्सक से अपने पशुओं को दिखाएं और उसे सोडाफॉस पाउडर दे यदि आपको मेरी वीडियो अच्छी लगी है तो आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें थैंक्स #Post#parturient#Haemoglobinaria#

Category

Show more

Comments - 72