Duration 5:25

हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी,अब खेत की जमाबंदी फर्द ऑनलाइन करे डाउनलोड Online Jamabandi

3 522 watched
0
156
Published 31 Dec 2022

#OnlineJamabandi #jamabandiportal2023 #haryanajamabandionline #downloadjamabndi #jamabandi2023 #tezharyanaagro #tezharyanaagriculture #kisannews #farmer2023 #farmerlatestnews kaise nikale khet ki jamabnadi kise dekhe khet ki jamabandi farad online nikle khet ki nakabandi online download kre jamabandi haryana govt jamabandi portal haryana jamabandi.nic.in haryana ke kisano ke liye news tez haryana agro news tez haryana latest agriculture news agricultural news 2023 all types govt subsidy kheti khet khalihan tez haryana tez haryana kheti badi अब किसान चाहें तो ऑनलाइन ही अपनी जमीन की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं, जो सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी मान्य होगी. हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए भी एक ऐसा ही पोर्टल बनाया है, जिससे किसान अपने खेत की डिजिटल हस्ताक्षर फर्द डाउनलोड कर सकते हैं.  कैसे मिलेगी जमाबंदी की फर्द हरियाणा राजस्व विभाग ने  वैब-हैलरिस प्रणाली के माध्यम से राज्य की सभी 143 तहसीलों/उप-तहसीलों के भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का डिजीटलीकरण कर दिया है. कुछ समय पहले तक किसानों को जमाबंदी के सत्यापन के लिए कॉपी को पटवारी के पास जाना पड़ता था, जिसमें कई बार असुविधाएं भी हो जाती थीं, लेकिन आज हरियाणा सरकार नेjamabandi.nic.in पर ही सारी सुविधाएं दे दी हैं. अच्छी बात तो यह है कि इस ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड की गई जमाबंदी कानूनी तौर पर मान्य होगी. दरअसल, खेत की ऑनलाइन डाउनलोड की गई जमाबंदी या फर्द पर क्यूआर कोड अंकित रहेगा, जिसके चलते दस्तावेज को अपने आप में वेरिफाई माना जाएगा.  इसी फर्द पर लोन ले पाएंगे किसान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा सरकार का नया  jamabandi.nic.in सॉफ्टवेयर/ पोर्टल केंद्र सरकार के सहयोग से बना है. इससे निकली हर फर्द कानूनन मान्य होगी. इसका फायदा यह होगा कि किसान इस जमाबंदी की फर्द के आधार पर कृषि कार्यों के लिए लोन भी ले पाएंगे. इस पोर्टल पर खेत के मालिक का नाम, खेत का नंबर या खसरा नंबर डालकर हरियाणा में किसी भी भूमि के स्वीकृत नामांतरण और जमाबंदी का विवरण देखने की सुविधा भी दी गई है. इस वेबसाइट पर कृषि संपत्ति के पंजीकरण और आवश्यक डोक्यूमेंट्स की सभी जानकारियां मौजूद हैं.  जमाबंदी एक जमीन का महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे राजस्व संपदा में 'रिकॉर्ड ऑफ राइट' में शामिल किया गया है. हर 5 साल में संशोधित होने वाले इस डोक्यूमेंट में जमीन का स्वामित्व, खेती और भूमि में पर सभी अधिकारों की जानकारी अप टू डेट रहती है. हर गांव में खेत की जमाबंदी पटवारी द्वारा तैयार की जाती है, जिसका वेरिफिकेशन खुद राजस्व के अधिकारी करते हैं. यही किसान के मालिकाना हक को रिप्रजेंट करती है. इसी के आधार पर किसानों को ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है.

Category People & Blogs

Show more

Comments - 6